आम का पुराना बगीचा है, कतारों के बीच की खाली जमीन पर क्या कोई फसल ली जा सकती है, कृपया बतायें।
समाधान – फल वृक्षों के बीच में खाली पड़ी जमीन का सद्उपयोग प्राय: सभी कृषक करते हैं आपने अपने आम का पुराना बगीचा लिखा है, हो सकता है पुराने पेड़ घनी शाखाओं वाले हों जिनके कारण दो कतारों के बीच पर्याप्त प्रकाश नहीं आ पाता हो ऐसी स्थिति में खाली जगह के उपयोग के लिये कम ऊंचाई वाली कंदीय/जड़ फसलें ही ली जा सकती है। जैसे अदरक/हल्दी इत्यादि। अभी मौसम जायद का शुरू होने वाला है तो इस क्षेत्र में मूंग/उड़द भी जायद में अच्छी हो सकती है। आम इन्हें भी लगाकर पड़ती भूमि का उपयोग कर सकते हैं। आपने दो कतारों के बीच का फासला यदि लिखा होता तो प्रति उत्तर और भी उपयोगी होता है।
– करण सिंह, दमोह