Uncategorized

महिन्द्रा देगा ट्रैक्टर रिपेयरिंग का प्रशिक्षण

भोपाल। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग मिलकर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अभिनव योजना संचालित करेंगे जो देश में अपने तरह की यह पहली योजना होगी। जिसके माध्यम से ग्रामीण नवयुवक स्वावलम्बी बन सकेंगे। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और कृषि अभियांत्रिकी विभाग के मध्य इस आशय का एक एमओयू हुआ है, जिसके अनुसार कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा विकसित कौशल विकास केन्द्रों पर महिन्द्रा ट्रैक्टर के विशेषज्ञों द्वारा ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के संचालन एवं यंत्रों को सुधारने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
योजना के मुताबिक प्रत्येक कौशल विकास केन्द्रों पर छात्रों की आवासीय व्यवस्था की जाएगी। 45 दिन का कोर्स होगा। प्रत्येक सेन्टर में साल भर में 4 से 5 बैच चलेंगे जिसके प्रत्येक बैच में 30 छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए छात्रों का 10वीं पास होना आवश्यक होगा। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा संयोजित ये कौशल विकास केन्द्र सागर, जबलपुर एवं सतना में स्थित होंगे। कौशल विकास केन्द्रों पर 45 दिन की ट्रेनिंग के पश्चात छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। इसके अतिरिक्त यदि वे ट्रेंड छात्र स्वयं की वर्कशाप डालेंगे तो उन्हें म.प्र. शासन द्वारा अनुदान दिया जाएगा जिससे वे स्वयं का रोजगार चला सकें। ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों को सुधारने वाले कुशल मैकेनिकों की संख्या काफी कम है इसे देखते हुए महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा कौशल विकास केन्द्रों के सफल संयोजन से यह कमी पूरी होगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *