महिन्द्रा व्हीकल्स पर ‘उत्सव बेमिसाल’ की सौगात
भोपाल। देश की अग्रणी पर्सनल व कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा त्यौहारों के अवसर पर सितम्बर माह में प्रारंभ किए गए महाबचत ऑफर्स को कंपनी इस माह भी दीपावली के शुभ आगमन पर ‘उत्सव बेमिसाल’ के अंतर्गत महाबचत ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। इन ऑफर्स के अंतर्गत महिन्द्रा द्वारा कस्टमर्स को अपने पसंदीदा पर्सनल या कमर्शियल व्हीकल की खरीदी पर 80,000 रुपए तक की भारी छूट दी जा रही है। इस महाबचत धमाके के साथ ही, अपने हर सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी विशेष फायदेमंद ऑफर उपलब्ध करवा रही है।
कस्टमर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कंपनी द्वारा न्यूनतम डाउन पेमेंट व 1597/- प्रति लाख रुपए की आकर्षक ईएमआई पर महिन्द्रा व्हीकल खरीदने की स्कीम भी प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि महिन्द्रा व्हीकल मुश्किल रास्तों पर भी दमदार व आरामदायक ड्राइव का अनुभव प्रदान करते हैं। महिन्द्रा एसयूवीएस जहां स्टाइल तथा स्ट्रेंथ के लिए जाने जाते हैं, वहीं कमर्शियल व्हीकल्स सर्वाधिक पेलोड, मजबूत पकड़ व किफायत के लिए जाने जाते हैं।