म.प्र. वल्र्ड फूड इंडिया में भाग लेगा – 3 से 5 नवम्बर तक नई दिल्ली में होगा आयोजन
इंदौर। गत दिनों इंदौर में आयोजित रोड शो के दौरान वल्र्ड फूड इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के कारोबारी समुदाय के बीच भारी उत्साह पैदा किया. इस रोड शो का आयोजन भारत सरकार के फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय द्वारा कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज़ के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य इंदौर के उद्योगपतियों को वल्र्ड फूड इंडिया 2017 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना था. रोड शो में श्री जे.पी. मीना, सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, श्री पी.सी. मीणा अतिरिक्त मुख्य सचिव, एग्री कल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर, मध्य प्रदेश सरकार, श्री अतुल सक्सेना, डायरेक्टर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री सत्यानंद आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी मध्य प्रदेश ने राज्य के कारोबारी समुदाय को संबोधित किया।
‘सम्पदा’ से किसानों को मिलेगा लाभ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव श्री जेपी. मीणा ने कृषक जगत से चर्चा में बताया कि भारत सरकार द्वारा किसान सम्पदा योजना (केएसवाई) का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत वल्र्ड फूड इण्डिया 2017 का आयोजन दिनांक 3 से 5 नवम्बर को नई दिल्ली में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 देशों की सहभागीता से 400 स्टॉल शामिल होंगे। किसान सम्पदा योजना से किसान लाभान्वित होंगे। इस परियोजन में 6000 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। आयुक्त उद्यानिकी एवं खाद्यान्न प्रसंस्करण श्री सत्यानंद ने बताया (म.प्र.) में खरगोन जिले के निमरानी व देवास में मेगा फूड पार्क की स्थापना की गयी है। सरकार फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के सारे प्रयास कर रही है। किसानों एवं उद्यमियों को 350 करोड़ रू. की राशि आवंटित की जा चुकी है। और इन्हे प्रोत्साहित करने के लिए 35 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। |
- प्रधानमंत्री करेंगे वल्र्ड फूड इंडिया का उद्घाटन
- 80 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी