Uncategorized

वृक्षारोपण में इतिहास बनाया म.प्र. ने

भोपाल। नर्मदा बेसिन में 2 जुलाई को जन-सहभागिता से 6 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर म.प्र. ने वृक्षारोपण में इतिहास बनाया। इससे प्रदेश के पर्यावरण को शुद्धता मिलेगी तथा नदियों का जलस्तर भी शुद्ध रहेगा। इस वृहद अभियान की तैयारियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही थी। नर्मदा सेवा यात्रा भी इसकी ही एक कड़ी थी। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस महत्वाकांक्षी जन-अभियान की तैयारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की थी।
मुख्यमंत्री ने नर्मदा बेसिन से संबंधित जिलों में वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा था कि इस जन-अभियान को जन-महोत्सव का रूप दिया जाये। इसी के मद्देनजर अभियान में सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं सभी संगठनों तथा किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, सरकारी कर्मचारी आदि सभी वर्गों ने भाग लिया।
गत दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा के दौरान वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements