Uncategorized

कृषक जगत के 71 वर्ष पूरे

कृषक जगत के 71 वर्ष पूरे

आज से 71 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ आंदोलन ‘कृषक’ अब ‘कृषि विस्तार’ के महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में 3 राज्यों से कृषक जगत के रूप में प्रकाशित हो रहा है। हमें गर्व है कि कृषक जगत के संस्थापक संपादकों स्व. माणिकचंद्र जी बोन्द्रिया एवं स्व. सुरेशचंद्र जी गंगराड़े ने स्वातंत्र्य पूर्व 1946 में जिस दीवानगी के साथ इस ग्लैमरविहीन कृषि पत्रकारिता को धार दी, वही जुनून और जज्बा कृषक जगत की पूरी टीम में है। कृषक जगत के 72वें वर्ष के प्रथम अंक पर हम सभी सुधी पाठकों, विज्ञापनदाताओं, शुभचिन्तकों का अभिवादन करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि इस जोश को ज्वाला को ऊर्जाचित रखने में आपका, स्नेह, संबल, संरक्षण सदैव मिलता रहेगा।

– कृषक जगत परिवार

Advertisements