Uncategorized

खिरकिया जनपद पंचायत को मिलेगा 25 लाख का पुरस्कार

हरदा। म.प्र. की 313 जनपद पंचायतों में से खिरकिया जनपद पंचायत को सर्वश्रेष्ठ जनपद पंचायत के लिये चुना गया है। केन्द्रीय पंचायत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जनपद पंचायत खिरकिया के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह सोलंकी को 24 अप्रैल को लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सोलंकी के कुशल नेतृत्व कार्यकुशलता और कठोर परिश्रम के बनिस्बत  शासन की महती योजनाओं को जमी पर उतारने में पूरी लगन और सूझबूझ उनके कार्य करने की शैली में दृष्टिगोचर हुआ है। स्वच्छता अभियान जैसे एक बड़े कार्यक्रम का रूपान्तरण कर जिस प्रकार से उसकी पृष्ठभूमि तैयार कर दिशा दी गयी जिससे पूरे खिरकिया जनपद क्षेत्र की हर पंचायत एक प्रतिस्पर्धा के रूप में खड़ी हो गयी। हर सरपंच और ग्राम पंचायतों ने इस अभियान को अपने-अपने स्तर पर बेहतर से बेहतर बनाने का संकल्प लेते हुए बहू-बेटियों के मान-सम्मान की खातिर समाज में व्याप्त इस कुरीति को उखाड़ फेंकते हुए गली कूचों को शौचमुक्त करने में खिरकिया जनपद के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतें अव्बल रही। यह कारण है कि लखनऊ में खिरकिया जनपद पंचायत सम्मानित होगी जिसे पारितोषिक के रूप में पच्चीस लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा जो सबके लिये गौरव का विषय होगा। यह जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सोलंकी सीईओ प्रतिष्ठा जैन एवं सभी पदाधिकारीगण, सरपंच, जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की मेहनत का परिणाम है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *