खरीफ तैयारियां शुरू
वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक
कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष बी.एम. कृषि महाविद्यालय, खण्डवा के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. आर.आई. सिसोदिया, मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.के.एस. तोमर ने तथा विशेष अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र, धार के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉं. के.एस. किरार थे।
कार्यक्रम में समिति सदस्य श्री आर.एस.गुप्ता, उपसंचालक कृषि, श्री रवि मोरे, जिला प्रबंधक, नाबार्ड, डॉ. नीरज कुमुद, पशु चिकित्सक, श्री एस.जी.शुक्ला, सहायक कृषि अभियांत्रिकी, श्री संतोष रघुवंशी, इफको, श्री गौरव विश्नोई, कृभको, श्री टी.के. पंवार एवं श्री सुरेन्द्र सोनी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी एवं कृषक श्री सखाराम गुर्जर, टिघरिया, श्री कपिल पाटीदार, सुल्याखेड़ी से उपस्थित थे।
इस अवसर पर केन्द्र प्रमुख डॉ. डी.के. वाणी ने विगत रबी मौसम की सम्पन्न गतिविधियों से अवगत कराया तथा श्री आशीष बोबड़े, पौध संरक्षण वैज्ञानिक ने आगामी खरीफ मौसम की कार्ययोजना प्रस्तुत की। श्री सुभाष रावत कृषि विस्तार वैज्ञानिक ने केन्द्र पर चल रही प्रदर्शन इकाईयों के बारे में जानकारी दी।
समिति की बैठक में अध्यक्ष डॉ. सिसौदिया, उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता, नाबार्ड के श्री मोरे, मुख्य अतिथि श्री तोमर, श्री पवार, इफको के श्री रघुवंशी, कृभको के श्री गौरव, कृषक श्री सखाराम गुर्जर एवं श्री कपिल पाटीदार, सुल्याखेड़ी ने प्रदर्शनों पर प्रकाश डाला।