सुण्डी बैराज से 195 हेक्टेयर में सिंचाई होगी
रतलाम। जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने गतदिनों शिवगढ़ के समीप करण नदी पर निर्मित होने वाली सुण्डी बैराज सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया। लगभग 1 वर्ष के भीतर इस योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस योजना से शिवगढ़ क्षेत्र के 125 किसान लाभान्वित होंगे। योजना की सिंचाई क्षमता 195 हेक्टेयर है। इसका जलग्रहण क्षेत्र 87 वर्ग किमी है। 95 मीटर लंबाई वाले इस बैराज की लागत 2 करोड़ 99 लाख रुपये है। यह बैराज की ऊँचाई 4.95 मीटर होगी। इससे बज्जापुरा तथा खेड़ा फतेहपुरिया गांव लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईड़ा, विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री कान्हसिंह चौहान, डा. विजय चारेल, श्री सुखवीर सिंह चौहान, सीईओ जिपं श्री सोमेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री मालवीय आदि उपस्थित थे।