Uncategorized

सघन बागवानी लाभदायी : डॉं. बिसेन

Share

कुलपति डॉं. बिसेन ने किया इमलिया प्रक्षेत्र का भ्रमण

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित इमलिया प्रक्षेत्र का कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने भ्रमण एवं निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उद्यान शास्त्र विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रक्षेत्र प्रभारी डॉं. एस.के. पांडे ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा स्नातकोत्तर एवं पीएचडी छात्रों के साथ कृषक हित में नवीन अनुसंधान किये जा रहे हैं। सघन बागवानी तकनीक द्वारा आम उत्पादन एवं उससे अर्जित आमदनी को 3 से 4 गुना तक बढ़ाया जा सकता है। इस सघन बागवानी तकनीक पर चल रहे 10 वर्षो के अनुसंधान से निकले परिणामों के अनुसार यदि आम की आम्रपली किस्म को 2.5 मी. & 2.5 मी. के अन्तराल पर हल्की दोमट मिट्टी में लगाया जाये तो चौथे, पांचवे वर्ष साधारण उपज 12 से 13 मी. टन से बढ़कर दो से तीन गुनी अधिक उपज प्राप्त होती है। इस विधि में उर्वरक एवं सिंचाई, टपक सिंचाई उत्तम पायी गई है। इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉं. पी.के. मिश्रा, संचालक अनुसंधान सेवाएं एवं संचालक शिक्षण डॉं. धीरेन्द्र खरे, अधिष्ठाता कृषि महा. डॉ. आर.एम. साहू, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महा. डॉं. आर.के. नेमा, विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. नायडू उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *