मैं जायद में भिन्डी लगाना चाहता हूं कौन सी किस्म कहां, बीज मिलेगा लगाने की विधि बतायें।
समाधान
- जायद की भिन्डी बरसात की फसल की तुलना में अधिक उत्पादन देती है क्योंकि खुला मौसम, पर्याप्त प्रकाश सुलभ होता है। आप भिंडी लगायें निम्न जानकारी के साथ।
- जातियों में व्ही.आर. ओ.6, पद्मिनी संकर किस्म विजय, विशाल हा.6, विशाल हा.7, विशाल हा. 8, पूसा मखमली, पूसा सावनी, वर्षा उपहार, आजाद, क्रांति इत्यादि उपयुक्त हैं।
- लगाने का उपयुक्त समय फरवरी-मार्च का प्रथम सप्ताह बीज की मात्रा 15 से 20 किलो/हे. संकर किस्मों का 6 किलो बीज/पर्याप्त होगा।
- गोबर खाद 20-24 टन के साथ, 150 किलो डीएपी तथा 60 किलो यूरिया/हे., 25 किलो यूरिया टापड्रेसिंग के लिये जो बुआई के 25 दिनों बाद दिया जाये। 375 किलो सिंगल सुपर फॉस्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से दिया जाये।
- अच्छे बीज के लिये छतरपुर स्थित उपसंचालक उद्यानिकी से सम्पर्क करें
– समर सिंह, छतरपुर