Uncategorized

आधे एकड़ में मेंथा की खेती करना चाहता हूं, कितने शकर्स की व्यवस्था करनी होगी, खाद कितना डालना होगा।

समाधान

  • आपको आधे एकड़ के लिए 100 किलोग्राम शकर्स की व्यवस्था करनी होगी। आप इसकी रोपाई जून में वर्षा आरम्भ होने के पूर्व करें।
  • लगाने के पूर्व शकर्स को 10-12 से.मी. लम्बाई के काट लें। लाइन से लाइन की दूरी 60 से.मी. रखें और 30 से.मी. दूरी पर शकर्स लगायें। शकर्स को भूमि में 2 से 5 से.मी. गहराई पर लगायें। खेत में नमी बनी रहे।
  • आधे एकड़ में आपको 10 किलो नत्रजन, 15 किलो फास्फोरस तथा 8 किलो पोटाश की आवश्यकता होगी, जिसे आप लगभग 22 किलो यूरिया, 94 किलो सुपरफास्फेट तथा 10 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश से दे सकते हैं।

– जयनारायण पाटीदार, सीहोर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *