प्रदेश में 984 गांव पर ओलों की मार
गेहूं, चना, सरसों एवं कपास फसल प्रभावित
(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। प्रदेश में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से 984 गांव की फसलें प्रभावित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान का आकलन कर किसानों को शीघ्र राहत पहुंचायी जाएगी। उन्होंने कहा कि नुकसान का सर्वे करने वाले दल में कृषि, राजस्व, पंचायत विभाग के साथ-साथ पंच-सरपंच भी शामिल होंगे जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि आकलन को पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 13 जिले ओलावृष्टि की चपेट में आए हैं। इसमें सबसे अधिक नुकसान भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर, देवास, विदिशा-सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में होने का अनुमान है। इन जिलों में गेहूं, चना, कपास एवं सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है।
मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने भी वीडियो कांफ्रेंस में जिला कलेक्टरों को फसल हानि का सावधानी पूर्वक सर्वे कराने का निर्देश दिया है।
किसानों को कितनी राहत मिलेगी
|