Uncategorized

नई तकनीक के आधार पर खेती करें : श्री ओझा

Share

शाजापुर। किसान भाई समय के साथ हो रहे बदलाव को अपनाएं और कृषि की उन्नत तकनीक से खेती कर आर्थिक प्रगति करें। यह बात उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने शाजापुर जिले की कालापीपल जनपद पंचायत तिलावद मैना और अलीसरिया में सम्पन्न हुई किसान ग्राम संसद में कहीं। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव, एसडीओ डॉ. गिरीश मिश्रा, संयुक्त संचालक कृषि श्री डी.के. पाण्डेय भी मौजूद थे।
श्री ओझा ने कहा कि किसान भाई पानी को बचाने एवं कम पानी से अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक सीखें। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन आदि भी करें। उन्होंने कहा कि खेती पर सबका अस्तित्व निर्भर है, इसलिए उत्तम खेती करने हेतु वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से खेती करें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने कहा कि किसान भाई खेतों में नरवाई नहीं जलाएं।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अम्बावतिया ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न उपाय बताएं।
इन अवसरों पर उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एन.एस. सिकरवार ने किसानों से कहा कि अपने पशुओं का साल में दो बार टीकाकरण अवश्य कराएं।
इन अवसरों पर उप संचालक कृषि श्री संजय दोसी, परियोजना संचालक आत्मा श्री चौहान, कालापीपल तहसीलदार श्री प्रकाश कस्बे, सीईओ जनपद श्री अमित व्यास, नायब तहसीलदार श्री नारायण नांदेड़ा, तिलावद मैना में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पवित्रा देवी कलमोदिया, जनपद सदस्य श्रीमती गीता देवी पटेल, सरपंच वीणा देवी चौधरी भी उपस्थित थी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *