Uncategorized

किसानों ने बलराम तालाब बनाने हेतु दिखाई रूचि

Share

बुरहानपुर। जिले में दिन प्रतिदिन गिरते हुए भू-जल स्तर के कारण किसानों ने अपने खेतों में बलराम तालाब बनाने के लिये रूचि दिखाई हैं। किसानों द्वारा बताया कि एक एकड़ जमीन में 11 ट्यूबवेल करने के बाद भी पानी नहीं निकला। पानी के लिये 03 कुओं भी कराये है, जिसमें से केवल एक ही कुएं में पानी हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए डोईफोडिय़ा के किसान          श्री रविन्द्र जगन्नाथ महाजन,         श्री गोविंद महाजन और श्री प्रभाकर सीताराम चौधरी ने स्वयं के खेतों में बलराम तालाब योजना के तहत बलराम तालाब बनाने के लिये आगे आये हैं। उन्होंने कहा कि इससे जमीन का जलस्तर तो बढ़ेगा ही साथ में आसपास के कुएं और ट्यूबवेल भी रिचार्ज होगें। साथ ही ऐसे तालाब बनाने से आने वाले समय में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
यह जानकारी उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अन्तर्गत कृषि महोत्सव में डोईफोडिय़ा में 3 किसानों ने बलराम तालाब बनाने का निर्णय लिया हैं, जिसमें कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि बलराम तालाब 30 मीटर लम्बा, 40 मीटर चौड़ा एवं तीन मीटर गहराई स्वयं के व्यय पर अपने खेतों में बलराम            तालाब बनवाया जाता है, तो मूल्यांकन के आधार पर 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 80 हजार रूपये दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों कृषि विभाग की टीम द्वारा उक्त किसानों के खेतों में जाकर बलराम तालाब बनाने के लिये ले-आउट डालकर कार्य          की शुरूआत की गई। इस अवसर पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर. एस. निगवाल, सहायक सर्वेक्षण अधिकारी श्री के. सी. वास्केल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *