एक्सेल ने स्कूलों को गाजरघास से मुक्त करने का बीड़ा उठाया
इंदौर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर 20 गांवों के स्कूलों को गाजरघास से मुक्त कराया जाएगा। एक्सेल कंपनी द्वारा मेरा – 71 का छिड़काव उक्त स्कूलों के आसपास गाजरघास व अन्य घासों पर किया जाएगा। गाजरघास एक बहुत ही विषैला खरपतवार है। जिसके स्पर्श में आने से बुखार, दमा, एलर्जी, खुजली आदि को जन्म देता है उपरोक्त जानकारी कंपनी के महाप्रबंधक श्री होशियार सिंह ने कृषक जगत से चर्चा कर बताया। मानव स्वास्थ पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। एक्सेल कंपनी द्वारा स्कूलों में मेरा – 71 का छिड़काव कर गाजरघास से मुक्त कराया जाएगा। मेरा-71 गाजरघास को सम्पूर्ण जड़ से नष्ट कर देता है । इस अवसर पर 20 गांवों के स्कूलों में लेपटॉप बैग व नोटबुक का वितरण मेधावी छात्रों को किया जाएगा इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इंदौर। स्वाधीनता दिवस के मौके पर 20 गांवों के स्कूलों को गाजरघास से मुक्त कराया जाएगा। एक्सेल कंपनी द्वारा मेरा – 71 का छिड़काव उक्त स्कूलों के आसपास गाजरघास व अन्य घासों पर किया जाएगा। गाजरघास एक बहुत ही विषैला खरपतवार है। जिसके स्पर्श में आने से बुखार, दमा, एलर्जी, खुजली आदि को जन्म देता है उपरोक्त जानकारी कंपनी के महाप्रबंधक श्री होशियार सिंह ने कृषक जगत से चर्चा कर बताया। मानव स्वास्थ पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। एक्सेल कंपनी द्वारा स्कूलों में मेरा – 71 का छिड़काव कर गाजरघास से मुक्त कराया जाएगा। मेरा-71 गाजरघास को सम्पूर्ण जड़ से नष्ट कर देता है । इस अवसर पर 20 गांवों के स्कूलों में लेपटॉप बैग व नोटबुक का वितरण मेधावी छात्रों को किया जाएगा इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।