नए बीज संघ की स्थापना
नई दिल्ली। वैश्विक और घरेलू बीज कंपनियों ने एक नया संघ एलायंस फॉर एग्री इनोवेशन (एएआई) का निर्माण किया हैं। मोन्सेंटो, सिन्जेन्टा राशी सीड्स, श्रीराम बायोसीड्स, बायर बायोसाइंस, डॉव एग्रो साइंसेज, ड्यूपॉन्ट पायनियर, महिको और मेटाहेलिक्स एग्रीसेंस फॉर एग्री इनोवेशन (एएआई) के सदस्य है। पेटेन्ट और रॉयल्टी के मुद्दों केा लेकर अमेरिका की प्रमुख जैव – प्रौघोगिकी बीज कंपनी मोनसेंटो और भारतीय कंपनी नुजुवीडू सीड्स लिमिटेड के बीच कानूनी लड़ाई जारी रहने के बीच इस नए संगठन की स्थापना को अंजाम दिया गया है। एसोसिएशन ने कहा कि यह भारत में किसानों के फायदे के लिए भारत में कृषि जैव प्रौद्योगिकी और अन्य उभरते हुए पौधे प्रजनन अन्वेषणों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा। बयान में कहा गया है कि एएआई सभी अंशधारकों के साथ मिलकर एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए काम करेगा जो बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के लिए सुरक्षा प्रदान करता हो। एएआई के कार्यकारी निदेशक शिवेन्द्र बजाज ने कहा कि बीज प्रोद्योगिकियों में अन्वेषणों को बढ़ावा देने के लिए सारे सदस्य साथ एकजुट हुए हैं।