एरिस्टा ने खरपतवारनाशक ‘टेफू’ लांच किया
इंदौर। एरिस्टा लाइफ साइंस विश्व की अग्रणी एग्रो केमिकल कम्पनी है। जिसकी भारतीय सहायक कंपनी एरिस्टा लाइफ साइंस इंडिया लि. जिसने अपने सोयाबीन खरपतवारनाशक टेफू के लांचिंग का सफल आयोजन किया, जिसमें श्री राजीव गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्री सचिन कामजदार (इंडिया सेल्स हेड), श्री प्रदीप कुमार (मार्केटिंग मैनेजर), श्री संदीप काँसल्य (सेल्स मैनेजर), श्री योगेन्द्र शर्मा (प्रोडक्ट मैनेजर) आदि ने भाग लिया।
श्री राजीव गुप्ता ने एरिस्टा लाइफ साइंस के पूरे दुनिया में विस्तार एवं व्यापार पर प्रकाश डालते हुए भारत में भविष्य में अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री सचिन कामजदार ने बताया कि टेफू नीदरलैंड में उत्पादित और भारत में आयातित (इम्पोर्टेड) एक चुनिंदा खरपतवारनाशक है जो सोयाबीन की खड़ी फसल में उगे हुए एक एवं बहुवर्षीय घासकुल के खरपतवारों का प्रभावशाली ढंग से नियंत्रण करता है।