Uncategorized

लहसुन विक्रय की अवधि 30 जून तक बढ़ी

चिन्हित मण्डियों की सूची में गरोठ मण्डी भी शामिल

भोपाल। प्रदेश की अधिसूचित मण्डियों में लहसुन विक्रय की अवधि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून, 2018 कर दी गई है। चिन्हित मण्डियों की सूची में मंदसौर जिले की गरोठ मण्डी को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग ने आदेश जारी किये हैं।
लहसुन की भावांतर लाभ गणना की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2018 निर्धारित है। यह फैसला किसानों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इस संबंध में कमिश्नर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, रीवा संभाग के साथ जिला कलेक्टर भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, धार, झाबुआ, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, रीवा और सतना को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

Advertisements