डॉ. यादव ने जल मंदिर का शुभारंभ किया
उज्जैन। उज्जैन जिला खाद, बीज, दवाई विक्रेता संघ एवं धानुका एग्रीटेक नई दिल्ली द्वारा विगत 14 वर्षों से लगातार संयुक्त रूप से संचालित किये जाने वाले जल मंदिर (प्याऊ) का शुभारंभ उज्जैन दक्षिण के लोकप्रिय विधायक डॉ. मोहन यादव द्वारा स्थानीय दौलतगंज चौराहे पर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष श्री पदमसिंह आंजना, महामंत्री श्री अर्जुन सिंह रघुवंशी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेश वर्मा, उज्जैन जिला खाद, बीज, दवाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री लेखराज खत्री, सचिव संजय रघुवंशी, उपाध्यक्ष जवाहर जैन, केदार बंसल, मोहन राचवानी, हरीश निर्वाणी, विजय दाता सहित उज्जैन तहसील के खाद, बीज, दवाई व्यापारी बंधु एवं धानुका एग्रीटेक लि. के रीजनल मैनेजर श्री जे.के. सिंह, एरिया मैनेजर श्री एस.एन. गुजर, मार्केटिंग ऑफीसर श्री मनोज चौधरी व शुभम् भार्गव कम्पनी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।