Uncategorized

कृषि विभाग को मिलेगा ट्रेंड अमला

भोपाल । किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लिये विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं । इसी सिलसिले में विभाग ने व्यापम के जरिये लगभग 767 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के पदों पर आत्मा परियोजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया है । इस निर्णय से विभाग को प्रशिक्षित कृषि अमला मिल सकेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग में वर्ष 2008-09 से संविदा पर कृषि कर्मी कार्य कर रहे हैं। विगत वर्षों से कृषि अधिकारी संघ एवं इन कर्मियों द्वारा सीधी भरती के पदों पर बोनस अंक देने की मांग की जा रही थी। किसान कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि केंद्र सरकार की इन परियोजना में कार्यरत संविदाकर्मियों को सीधी भर्ती के कृषि विस्तार अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर उनके द्वारा दी गई प्रत्येक पूर्ण वर्ष की सेवा पर 2 अंक तथा पाँच वर्ष या उससे अधिक की सेवा के लिये अधिकतम 10 अंक बोनस के रूप में दिये जायेंगे।

संघ ने आभार व्यक्त किया
मध्यप्रदेश कृषि विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने किसान कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन से मुलाकात कर इस निर्णय के लिये उनका और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अजय कौशल के नेतृत्व में श्री मनोहर गिरी, श्री अमर सिंह मावई, श्री प्रभाकर, श्री पी.डी. शर्मा एवं श्री राजेन्द्र परमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे।

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *