कोरोमंडल की रैली
इंदौर। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. द्वारा ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग जिला बड़वानी में रैली एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कम्पनी के पदाधिकारी श्री आर.के. मकानी रीजनल बिजनेस हेड (नार्थ एंड सेन्ट्रल), श्री प्रभात रघुवंशी क्रॉप मैनेजर, श्री विमेश बाजपेयी एच.आर. सेन्ट्रल डिवीजन, श्री विशाल भट्ट एएसएम इंदौर, श्री भोग सिंह चौहान एम.ओ. खरगोन, श्री सोहन सिंह गहलोत एम.ओ. बड़वानी, श्री जीतेन्द्र सिंह एम.ओ. खंडवा और सभी फील्ड स्टाफ मौजूद थे।
श्री मकानी ने बताया कि आज के समय में खेती में न्यूट्रीएंट की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। यह रैली कॉटन क्रॉप को ध्यान में रखते हुए निकाली जा रही है। यह रैली पूरे निमाड़ में 21 दिन तक गांव-गांव जाकर किसानों को कॉटन में न्यूट्रीएंड की आवश्यकता व उसके उपयोग के बारे में जानकारी देगी और कम्पनी के कुछ उत्पाद जो कि खासकर कॉटन की फसल को ध्यान में रखते हुए बनाये गये हैं उसके बारे में जानकारी भी प्रदान करेगी। श्री रघुवंशी ने कॉटन फसल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की।