Uncategorized

स्टॉप डेम का भूमिपूजन

भोपाल। जनसम्पर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शिवपुरी जिले में सिंध नदी पर ग्राम टामकी में 6 करोड़ 53 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्टॉप डेम का भूमिपूजन किया। टामकी स्टॉप डेम बनने से 444 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इस डेम से ग्राम टामकी, हरिपुरा एवं भड़ौता के कृषक लाभांवित होंगे।
डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्राम टामकी में बनने वाले स्टॉप डेम से सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
स्टॉप डेम के निर्माण से क्षेत्र के भू-जल स्तर में वृद्धि होगी। पेयजल के साथ-साथ निस्तार एवं पशुओं के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा।

Advertisements