तकनीकी जानकारी से किसानों को पहुंचा लाभ
सीहोर। जिले के ब्लॉक इछावर ग्राम खैरी गांव के श्री गोपाल सिंह वर्मा रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रमों को सुनकर अन्य किानों को भी जानकारी दे रहे हैं। रिलायंस फांउडेशन द्वारा किसानों को तकनीकी माध्यमों जैसे लियो चेट, कृषक जगत पेपर, रेडियो, मोबाईल पर तथा हेल्पलाईन नंबर पर कॉल के द्वारा जानकारी पहुंच रही है। श्री वर्मा कहते हैं कि जो जानकारी मेरे को रेडियो और हेेल्पलाईन पर मिली उसके आधार पर मैंने चने की फसल में कीट नियंत्रण में पूरी सफलता हासिल की और मेरी फसल बहुत अच्छी है। साथ ही गेहूं की फसल में सिंचाईं का प्रबंधन किस तरीके से करना चाहिए उसकी जानकरी मेरे को रेडयो, न्यूज पेपर, वॉइस मैसेज के द्वारा मिलती रही उसी के अनुसार मैंने गेहूं में सिंचाई का प्रबंधन किया। आज मेरी फसल पिछले साल से बहुत अच्छी है। 1 एकड़ चने की फसल में पिछले बार ढाई हजार रू. के कीटनाशक की तुलना में इस बार मैंने तकनीकी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार 600 रू . की कीटनाशक दवाई का उपयोग किया जिससे पूरी तरह से फसल सुरक्षित हुई और 1 एकड़ में लगभग डेढ़ क्विंटल से ज्यादा उत्पादन होने की उम्मीद है। जिससे मेरे को फायदा होगा।