Uncategorized

बीएएसएफ का ‘ओडिसी’ प्रभावकारी खरपतवारनाशक

इंदौर। बीएएसएफ इंडिया ने सोया समृद्धि के तहत अपने लोकप्रिय खरपतवारनाशक परस्यूट की श्रृंखला में एक और खरपतवारनाशक ‘ओडिसी’ लांच किया है। ‘ओडिसी’ एक अत्याधुनिक खरपतवारनाशक है, जो संकरी पत्ती व चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों जैसे -बड़ी दुधी, छोटी दुधी, रेशम कांटा, बोखना, कुंजरु, आधा शीशी, दिवालिया, सावां, चौलाई, चेच, चिरपोटा, बरु व सफेद मुर्ग पर तत्काल व समान रूप से नियंत्रण कर फसलोत्पादन बढ़ाता है।
एक एकड़ फसल के लिये 40 ग्राम ओडिसी के साथ 300 मिलीलीटर आउटराइट को 9.5 लीटर पानी में मिलाकर मूल घोल तैयार करें। अब यह घोल एक एकड़ के लिये पर्याप्त है। इस घोल को प्रति एकड़ 150-200 लीटर पानी का इस्तेमाल कर छिड़काव करने से सोयाबीन में खरपतवारों को नियंत्रित किया जा सकता है।
छिड़काव के समय विशेष ध्यान रखें :

  • मिट्टी में पर्याप्त नमी होना चाहिए।
  • चौड़ी पत्ती की अवस्था 2-3 पत्तों की होनी चाहिए एवं संकरी पत्ती 2-3 इंच लंबी होनी चाहिए।
  • समृद्धि हर्बिसाइड नोजल का प्रयोग करें।
  • छिड़काव के एक घंटे के भीतर बारिश न हो।
Advertisements