कृषकों, व्यवसायियों, दाल मिल मालिकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम
सीहोर| सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां द्वारा वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियॉ, इछावर, जिला – सीहोर में गत दिनों आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अमित मुदगल, वरिष्ठ संकाय सदस्य, सहकारी प्रबन्ध संस्थान, भोपाल, मायाराम गौर, सांसद प्रतिनिधि, सीहोर, वी. के. सदावर्ते, शाखा प्रबन्धक, सीहोर म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टक कार्पोरेशन, जे. ए. कुरेशी, शाखा प्रबन्धक, तकीपुर, म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टक कार्पोरेशन, एस. एस. भार्गव, शाखा प्रबन्धक, इछावर, म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टक कार्पोरेशन, सतीश धूत, प्रबन्धक, किरण वेयर हाउस बरखेड़ा, जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों सहित 50 बीज उत्पादक, दाल मिल व्यवसायी एवं कृषक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां, जिला – सीहोर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य, भण्डारण की आवश्यकता एवं महत्व, अपेक्षित परिणाम की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन व आभार डॉ. एस. सी. कांटवा, वैज्ञानिक, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया।