Uncategorized

गांवों में लगेगी कृषि संसद

हरदा। कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने कृषि और संबंधित विभाग के अमले को कृषि संसद के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि  ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित की जाने वाली कृषि संसद एवं कृषि महोत्सव  15 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किया जावेगा। इसी के संबंध में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के प्रतिनिधियों का जिला स्तर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत में तृतीय दिवस में आयोजित होने वाले कृषि संसद के संबंध में उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत एवं सहायक संचालक श्री कपिल बेड़ा द्वारा प्रसार कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि कृषि संसद में कृषि आय को दोगुना करने का रोड मेप सभी ग्राम पंचायत में कृषकों की आपसी सहमति से तैयार करें। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डॉ.शर्मा एवं डॉ.तिवारी द्वारा प्रसार कार्यकर्ताओं को अद्यतन कृषि तकनीक प्रसार एवं नवीन फसलों के संबंध में जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग के डॉ. दुबे के द्वारा दुग्ध समितियों के गठन के संबंध में जानकारी दी गयी। उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया की नर्मदा नदी के किनारे आने वाली ग्राम पंचायतों में  नर्मदा नदी के किनारों से दोनों और 1 कि.मी. तक रायपेरियन जौन में पूर्व में पाये जाने वाले हर्बस,सर्बस क्लाइंबर, बुशेष तथा वृक्ष आदि की जानकारी देते हुये, उनके रोपण हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय। जिससे की रायपेरियन जौन पुन: जीवित हो सकें। प्रशिक्षण के अन्त में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री सी.के.त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *