कृषि और पशुपालन एक-दूसरे के पूरक : श्री गुप्ता
नीमच। कृषि और पशुपालन एक दूसरे- के पूरक हैं। खेती का आधार पशुपालन है, किसान भाई खेती के साथ ही पशुपालन करें। अपना खाद, बीज तैयार कर खेती की लागत को कम करें और खेती को लाभ का धंधा बनाएं। यह बात क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किसान कल्याण एवं स्वरोजगार सम्मेलन एवं जागरूकता शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट ने की। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती माया नागदा, कृषि समिति के सभापति श्री दिनेश परिहार, जिला पंचायत सदस्य श्री धनसिह कैथवास, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट ने भी संबोधित किया। उपसंचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपसंचालक कृषि श्री नगीन सिंह रावत, महाप्रबंधक उद्योग श्री मंगल रेकवार, डॉ. सी.पी.पचौरी, डॉ.ए.आर. धाकड़, उपसंचालक उद्यानिकी श्री कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया तथा अंत में श्री मंगल रेकवार ने आभार माना।