Uncategorized

किसानों तक पहुंची कृषि यंत्र सेवाएं

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की ई-किसान सारथी योजना के अंतर्गत आयशर ट्रैक्टर्स की जे फार्म सर्विसेस ने राज्य सरकार के साथ भोपाल संभाग में सेवाएं देते हुए लगभग 2,500 से भी अधिक ऑर्डर पूरे किए हैं और 13,000 से अधिक किसान भाईयों ने टोलफ्री नंबर 1800 2084 242 पर कॉल करके सेवाओं का लाभ लेते हुए कृषि मशीनीकरण के लिए आगे कदम बढ़ाया है और आयशर की जे फार्म सर्विसेस के साथ जुड़कर अपनी खेती को लाभ का धंधा बना रहे हैं। जे फार्म सर्विसेस के माध्यम से भोपाल संभाग के पाँचों जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिलों में कस्टम हायरिंग सेंटर चलाने वालों और वह किसान जो ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों को किराए पर देना चाहते हैं, उन किसानों का पंजीयन किया गया है। राज्य सरकार की हलधर योजना के माध्यम से गहरी जुताई (प्लाऊ) के कार्य पर अनुदान योजना को ेफार्म सर्विसेस के माध्यम से किसानों तक पहुँचाया गया। इसके कारण लगभग 900 किसानों ने इस योजना से जुड़कर फायदा उठाया और साथ ही जिन किसान भाईयों ने इस सुविधा के माध्यम से अन्य किसानों का कार्य किया उन्हें आयशर कंपनी ने प्रोत्साहन दिया जिसे पाकर किसान बेहद खुश हैं। आयशर कंपनी कीे जे फार्म सर्विसेस द्वारा कृषि क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की किसानों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। किसानों की माँग को देखते हुए कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से राज्य सरकार इस योजना का विस्तार मध्यप्रदेश के सभी संभागों में शुरू करने जा रही है जिसमें आयशर कंपनी का विशेष सहयोग रहेगा।
योजना के तहत किसान सिर्फ टोल फ्री नंबर 18002084242 या मोबाईल एप के माध्यम से ट्रैक्टर एवं यंत्रों को किराए पर बुलवा सकते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *