श्रीमती चिटनिस के प्रयासों से कृषि उपज मंडी को मिले 5 करोड़
बुरहानपुर। पिछले कुछ समय से क्षेत्र के कृषकों द्वारा केला निलामी सभाग्रह और वहां के डिस्प्ले बोर्ड की मरम्मत सहित मंडी प्रांगण अंतर्गत मार्गों का सीमेंटीकरण कराए जाने की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के समक्ष की जाती रही। श्रीमती चिटनिस ने मंडी की इन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन से 5 करोड़ रूपए स्वीकृत करने का आग्रह किया था।
श्रीमती चिटनिस के इन प्रयासों के फलस्वरूप म.प्र. कृषि विपणन बोर्ड भोपाल ने कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर को फल, सब्जी मंडी प्रांगण के अधोसंरचना विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का अनुदान कृषि अनुसंधान एवं अधोसंरचना विकास निधि से जारी कर दिया है। जिसमें कपास प्रांगण हेतु 2 करोड़, अन्य सीमेंट कार्य हेतु 1.50 करोड़, कपास प्रांगण डामरीकरण कार्य हेतु 1 करोड़ एवं केला नीलामी सभागृह में इलेक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड व केला नीलामी सभागृह मरम्मत कार्य हेतु 50 लाख रूपए कुल 5 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कृषि मंडी के विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृति से किसानों और व्यापारियों की महत्वपूर्ण मांग पूरी हो गई है और इसके लिए अर्चना दीदी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान व किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन को धन्यवाद दिया।