Uncategorized

50 हजार किसान घेराव करेंगे

भोपाल। गत 2 मार्च को मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए भोपाल में धरना दिया गया जिसमें प्रदेश के लगभग 2000 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बी.टी.एम., ए.टी.एम., तकनीकी सहायक किसान मित्र, किसान दीदी उपस्थित थीं। सभा को भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सर्वश्री धर्मदास शुक्ला, दीपक रिछारिया मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री एम.के. सक्सेना, कृषि अधिकारी संघ के श्री मावई एवं श्री मनोहर गिरी प्रांताध्यक्ष ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ भोपाल, श्री जाटव अध्यक्ष कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने संबोधित किया। 20 मार्च तक मांगें पूरी नहीं हुई तो 21 मार्च को विधान सभा का घेराव पचास हजार प्रगतिशील किसानों के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के समर्थन में  किया जायेगा।
प्रमुख मांगें- उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्णय अनुसार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सर्वेयर के समान वेतनमान शीघ्र स्वीकृत किया जावे, स्थाई यात्रा भत्ता 300/- से बढ़ाकर 1000/- किया जाये, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आत्मा योजनान्तर्गत संविदा पर पदस्थ कर्मचारियों को कृषि विभाग में रिक्त पदों के विरुद्ध संविलियन किया जाये, किसान दीदी, किसान मित्रों को 500 रु. प्रति माह मानदेय के स्थान पर 1000 रुपए प्रतिमाह किया जाये। धरना में मध्यप्रदेश के 51 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कृषि मंत्री एवं कृषि राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन धरना स्थल पर श्रीमती चतुर्वेदी तहसीलदार ने उपस्थित होकर ज्ञापन लिया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *