Uncategorized

415 लाख हेक्टेयर में रबी बोनी पूरी

नई दिल्ली/भोपाल। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि विमुद्रीकरण का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं पड़ा है और 2 दिसंबर तक के आंकड़े के अनुसार रबी की बुआई के रकबे में पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी खासी वृद्धि हुई है। कृषि मंत्री ने कहा कि देश भर में अब तक कुल रबी फसल की बुआई पिछले साल के 382.84 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 415.53 लाख हेक्टेयर है, जो कि 32.70 लाख हेक्टेयर अधिक है।
श्री सिंह ने कहा कि गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 152.56 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 173.93 लाख हेक्टेयर है, जो कि 21.37 लाख हेक्टेयर अधिक है।
दलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 99.83 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 112.95 लाख हेक्टेयर है, जो कि 13.11 लाख हेक्टेयर अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 64.21 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 70.70 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.49 लाख हेक्टेयर अधिक है। उन्होंने कहा कि गेहंू, दलहन और तिलहन रबी की मुख्य फसलें हैं और तीनों के बुआई के रकबे में वृद्धि दर्ज की गयी है। धान रबी की मुख्य फसल नहीं है।
कृषि मंत्री ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में भी रबी की बुआई के रकबे में वृद्धि हुई है। दो बड़े राज्यों- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रबी का रकबा बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 60.517 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 70.897 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.380 लाख हेक्टेयर अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 40.854 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 43.02 लाख हेक्टेयर है, जो कि 2.166 लाख हेक्टेयर अधिक है। दलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 8.560 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 15.170 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.61 लाख हेक्टेयर से अधिक है। तिलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.09 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 11.317 लाख हेक्टेयर है, जो कि 1.224 लाख हेक्टेयर अधिक है।
श्री सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल रबी फसल की बुआई  पिछले साल के 61.59 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 81.58 लाख हेक्टेयर है, जो कि 20.68 लाख हेक्टेयर अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 24.00 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 37.30 लाख हेक्टेयर है, जो कि 13.45 लाख हेक्टेयर  अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 29.42 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 35.15 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.40 लाख हेक्टेयर अधिक है। तिलहन की बुआई की स्थिति पिछले साल के 6.11 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 7.44 लाख हेक्टेयर है, जो कि 73 हजार हेक्टेयर  अधिक है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *