हरदा जिले के लिए उड़द की 358 कि.ग्रा. औसत उत्पादकता मान्य
भोपाल। म.प्र. शासन कृषि विभाग ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के लिए हरदा जिले में उड़द की औसत उत्पादकता 358 किलोग्राम प्रति हे. मान्य की है।
जानकारी के मुताबिक राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर कहा है कि हरदा जिले की खरीफ 2007 में भावांतर भुगतान योजना के लिए पूर्व में 111 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उड़द की औसत उत्पादकता अधिसूचित की गई थी जिसे अब होशंगाबाद जिले की औसत उत्पादकता 358 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के बराबर मान्य किया गया है।
इसके पीछे शासन का तर्क है कि होशंगाबाद एवं हरदा जिला एक ही जलवायु क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिस कारण फसल पद्धति दोनों जिलों में एक ही तरह की है, इस कारण पांच वर्ष के फसल कटाई प्रयोग के अनुसार 358 किलोग्राम औसत उत्पादकता रखी गई है।