Uncategorized

दो सिंचाई परियोजना के लिए 1930 करोड़ स्वीकृत

मंत्रि-परिषद के निर्णय

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिनों हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मंदसौर जिले की शामगढ़-सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई और भानपुरा नहर परियोजना के लिए 1930 करोड़ 92 लाख रूपये की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गयी। इन परियोजनाओं से 93 हजार 354 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
बैठक में शामगढ़-सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के सैंच्य क्षेत्र 80 हजार हेक्टेयर के लिए 1662 करोड़ 47 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई है। इससे 260 ग्राम लाभान्वित होंगे। शामगढ़ क्षेत्र की कृषि भूमि लगभग 5 से 10 मीटर अधिक ऊँचाई पर होने से सिंचाई से वंचित हो रही थी। इसलिए परियोजना को पुनरीक्षित किया गया है। इसी प्रकार भानपुरा नहर परियोजना के सैंच्य क्षेत्र 13 हजार 354 हेक्टेयर के लिए 268 करोड़ 45 लाख रूपये की पुनरीक्षित स्वीकृति दी गई। नहर निर्माण के दौरान क्षेत्रीय आवश्यकता के मद्देनजर सैंच्य क्षेत्र को बढ़ाया गया है। इससे राजस्थान से लगी सीमा तक कृषि भूमि में सिंचाई की जा सकेगी।
पेंशनर्स को पुनरीक्षित पेंशन : मंत्रि-परिषद ने 1 जनवरी 2016 के पहले के शास. पेंशनर्स/ परिवार पेंशनर्स को देय पेंशन/ परिवार पेंशन को पुनरीक्षित करने की मंजूरी दी है। निर्णय अनुसार 1 जन. 2016 को पेंशन/परिवार पेंशन में 2.57 गुणा वृद्धि की जाएगी। पुनरीक्षित पेंशन का नगद लाभ 1 अप्रैल 2018 (मई 2018 में देय) से दिया जाएगा। वृद्ध पेंशनर्स/परिवार

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *