किसान कॉल सेंटर के 15 वर्ष पूरे
भोपाल। राज्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल में ‘किसान कॉल सेंटर’ के 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन श्री जी.पी. प्रजापति, संचालक, राज्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यशाला में किसान कॉल सेंटर की उपयोगिता तथा अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में संयुक्त संचालक ‘आत्मा’ श्री जे.एन. सूर्यवंशी, किसान कॉल सेंटर नोडल अधिकारी म.प्र. श्रीमती रश्मि वर्गीस (उप संचालक ‘आत्मा’), डॉ. शाजिया मिर्जा (सहायक संचालक आत्मा), इफको किसान संचार लिमिटेड से किसान कॉल सेंटर जबलपुर के सेंटर इंचार्ज श्री विकास शुक्ला तथा 12 फाम टेली एडवाइजर डॉ. बी.कुमरावत वैज्ञानिक (मृदा विज्ञान), कृषि विज्ञान केन्द्र राजगढ़, सियेट से उप संचालक एवं सहायक संचालक, इंदौर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, देवास, उज्जैन, नीमच, मंदसौर झाबुआ, नरसिंहपुर, आगर-मालवा, शाजापुर एवं देवास से कृषि अधिकारियों एवं कृषकों ने भाग लिया।
कृषक श्री नरेश जाट एवं श्री गीता प्रसाद पाटीदार, जिला भोपाल, श्री थानसिंह यादव, जिला विदिशा, श्री निहाल सिंह जिला उज्जैन, श्री भगवान पटेल जिला इंदौर द्वारा किसान कॉल सेंटर से समय-समय पर पूछे गये सवालों के विषय पर जानकारी दी एवं किसान कॉल सेंटर को कृषि की लागत कम करने एवं तुरन्त समाधान का प्रभावी जरिया बताया गया।
अधिकारियों ने किसान कॉल सेंटर के अधिक से अधिक उपयोग के लिए पंचायत एवं विकासखंड कार्यालय की दीवार पर किसान कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 लिखने का सुझाव दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आशालता पाठक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ‘आत्मा’ द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. शाजिया मिर्जा, सहायक संचालक आत्मा ने किया।