15 फरवरी तक आवेदन जमा कराये उद्यानिकी कृषक
सागर। म.प्र.शासन उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग भोपाल के आयुक्त सह संचालक के निर्देशानुसार वर्ष 2013-14 से 31 जनवरी 2015 तक केन्द्र पोषित सूक्ष्म सिंचाई योजना योजना में ऑनलाइन पंजीकृत हितग्राही जो योजनाओं का लाभ नहीं ले पाये हो, वर्तमान ड्रिप/ स्प्रिंकलर योजना का लाभ लेना चाहते है ऐसे किसान 15 फरवरी 2016 तक विकासंखड स्तर के माध्यम से ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी या सीधे जिला कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते है। उप संचालक, उद्यान जिला सागर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा, आवेदन प्राप्त न होने पर ऑनलाइन पंजीयन स्वत:निरस्त माना जायेगा।