14 राज्यों की 94 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित : श्री सिंह
नई दिल्ली। हाल की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में हुआ है। इन राज्यों ने 10100 करोड़ रुपये से ज्यादा राहत की मांग की है। कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीते तीन महीनों के दौरान बारिश और ओलावृष्टि से 14 राज्यों में कुल 94 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। उन्होंने एक प्रश्न में उत्तर में राज्यवार जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 29.64 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। इसके बाद हरियाणा में 22.64 लाख हेक्टेयर और राजस्थान में 16.89 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है। इन राज्यों ने नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (एनडीआरएफ) से राहत की मांग की है। यूपी से 744.48 करोड़, राजस्थान से 8252 करोड़ और हरियाणा से 1135.91 करोड़ रुपए के ज्ञापन मिले हैं। कई राज्यों को राहत उपाय करने के लिए और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (एसडीआरएफ) के तहत उपलब्ध राशि इस्तेमाल करने को कहा गया है। अतिरिक्त वित्तीय सहायता के लिए राज्य एनडीआरएस से मदद मांग सकते हैं। एसडीआरएफ/ एनडीआरएफ के तहत वित्तीय सहायता प्राकृतिक आपदा में राहत के लिए दी जाती है। चालू वित्त वर्ष में नई फसल बीमा पॉलिसी लाने पर विचार-विमर्श जारी है। फसलों को हुए नुकसान के लिए किसान नियमित योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता के अलावा मौजूदा विभिन्न फसल बीमा योजनाओं के तहत भी दावा करने के पात्र हैं। जिन किसानों की कम से कम 33 फीसदी फसल बरबाद हुई है उन्हें सरकार ने सहायता मुहैया कराने का फैसला किया है।