Farming Solution (समस्या – समाधान)

समस्या- मैं अपने बगीचे में बेर के पौधे लगाना चाहता हूं, अच्छी पौध कहां मिलेगी, अन्य जानकारी भी दें।

Share

– अभय वर्मा, बुरहानपुर
समाधान – बेर एक सहिष्णु पौधा है कम पानी, खराब भूमि में भी पनप जाता है बेर में अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ पाय जाते हैं आमतौर पर सभी इसका उपयोग करते हैं आप निम्न तकनीकी अपनायें।

  • साधारण भूमि का चुनाव भी इसके लिये किया जा सकता है। द्य इसके लिये अन्य वर्षा या सिंचाई पर्याप्त होती है। द्य पौधों की रोपाई पौध से पौध 10 मीटर दूरी पर की जाती है। 60&60&60 से.मी. के गड्ढे तैयार करके गोबर खाद डालें। द्य अच्छी पौध के लिये निम्न पते पर संपर्क करें।
  • उप संचालक, उद्यानिकी विभाग, बुरहानपुर, फोन- 07325-241985
    महाराष्ट्र स्थित राऊरी में बेर पर विस्तार से अनुसंधान किया जा रहा है। अच्छे किस्म के विकसित बेर के पौधों के लिये संपर्क किया जा सकता है।
  • संचालक अनुसंधान महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ
    राऊरी 413722 (महा.)
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *