Farming Solution (समस्या – समाधान)

समस्या- बारानी स्थिति में चना लगाया है, अधिक उत्पादन के लिये उपाय बतायें।

Share

– अमर सिंह राठौर, जामई
समाधान– चने की कास्त आमतौर पर वर्षा आधारित स्थिति में ही लगाई जाती है। थोड़ा रखरखाव करने से अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है। आप निम्न करें-

  • खेत में पनपते खरपतवारों को पूरी तरह निकाल दें ताकि पोषक तत्वों और नमी के बंटवारे पर रोक लग सके।
  • खेत में जगह-जगह टी आकार की खूटियां लगायें ताकि चिडिय़ा/पक्षी उस पर बैठ कर प्रारंभिक अवस्था में कीट या इल्ली खाकर उनको आगे बढऩे से रोक लगा सकें।
  • दो प्रतिशत यूरिया (2 ग्राम/लीटर पानी) के घोल का दो छिड़काव 15 दिनों के अंतर से अवश्य करें।
  • सफेद ज्वार के दाने खेत में फेंक दें ताकि पक्षी उसे चुगने आये ंऔर इल्ली को उठा ले जायें।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *