Uncategorized

समस्या – चने में पौधे सूखने वाली बीमारी आ जाती है, दवा डालने पर भी सही परिणाम प्राप्त नहीं होते।

Share

– प्रकाश चन्द्र,
महिदपुर, उज्जैन
समाधान :-

  • चने में पौधे सूखने वाली बीमारी उगटा रोग इसका प्रमुख रोग है जो अंकुरण से फसल पकने के पहले तक लग सकता है।
  • यदि आप एक ही खेत में कई वर्षों से चना ले रहे हैं तो इसके लगने की संभावना बहुत अधिक होगी। इसको रोकने के लिए ऐसे खेतों में 4-5 वर्ष तक चना व अन्य दलहनी फसल न लें।
  • बीज को बीटावैक्स के 3 ग्राम प्रति किलो बीज के मान से उपचारित कर लगायें इससे प्रारंभ में पौधे 15-20 दिन तक नहीं सूखेंगे।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *