Uncategorized

कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Share

शाजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर में वर्ष 2016-17 की द्वितीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक गतदिनों सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. यू.पी.एस. भदौरिया सयुंक्त संचालक विस्तार सेवाएं, राविसिकृविवि, ग्वालियर थे। अध्यक्षता डॉ. एन.एस. सिकरवार उपसंचालक पशुपालन, शाजापुर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमति पार्वती पाटीदार, प्रगतिशील महिला कृषक उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी श्री के. एस. जावरिया सहसंचालक कृषि,, इफको से श्री महेन्द्र पटेल, श्री आर. एस. चौहान, उद्यानिकी विभाग, श्री आर. ए. एस. तोमर कृषि विभाग, श्री अशोक बघेल वन विभाग, श्री के. के. अवस्थी वनविभाग, श्री आर. सी. पनासिया आत्मा, शाजापुर एवं श्री धीरज पाटीदार, कृषि उपज मंडी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान श्री जुझार सिंह, श्री जयप्रकाश पाटीदार, श्री विक्रम सिंह एवं श्री सतीश शर्मा उपस्थित थे। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. भार्गव उपस्थित थेे। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. आर. अंबावतिया द्वारा बैठक के उद्देश्य  एवं महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. एस.एस. धाकड़ द्वारा विगत खरीफ  मौसम में किए कार्यो एवं आगामी रबी 2016-17 में किये जा रहे कार्यों की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भदौरिया द्वारा जल संरक्षण  की उन्नत विधियों का प्रचार-प्रसार, कृषकों की आय को दुगुना करने की उन्नत कृषि तकनीक का प्रचार प्रसार करने की बात कही। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एन.एस. सिकरवार उपसंचालक पशुपालन द्वारा दुग्ध उत्पादन बढ़ाने वाली तकनीकों का प्रचार-प्रसार करने के साथ पशुओं मे टीकाकरण रोग-निदान हेतु जनजाग्रति एवं प्रशिक्षण दिये जाने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गायत्री वर्मा वैज्ञानिक द्वारा एवं आभार प्रदर्शन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एस.एस. धाकड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के श्री एन. एस. खेड़कर, श्री रत्नेश विश्वकर्मा, श्री संतोष पटेल  एवं रावे छात्राओं का योगदान भी सराहनीय रहा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *