Uncategorized

किसानों की उद्यानिकी फसल खसरे में दर्ज कराएं : श्री जैन

Share

छिन्दवाड़ा। ग्रामीण एकजुट होकर विकास की योजना बनाएं। यह पहला अवसर है जब योजना ग्राम स्तर से तैयार की जा रही है। यह बात सौंसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नानाभाउ मोहोड़ ने मोहखेड़ की ग्राम पंचायत सिल्लेवानी में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित ग्राम संसद में कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जेके जैन, उपसंचालक उद्यानिकी श्री राजेन्द्र राजौदिया, एसडीएम श्री सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री डेहरिया, सरपंच श्रीमती शर्किला देवकरण झिंझोनिया, विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक श्री मोहोड़ ने कहा कि शासन द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए योजना बनाई गई है। आगे आकर इन योजनाओं का लाभ लें।
श्री मोहोड़ द्वारा सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपए भी विधायक निधि से स्वीकृत किए। कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम संसद को संबोधित करते हुए कहा कि किसान खेती के परंपरागत तरीकों में बदलाव लाकर उन्नत तकनीक अपनाएं। खेती को लाभ का धंधा बनाए। जैविक खेती का उपयोग करें। मृदा परीक्षण एवं बीज उपचार के उपरांत उपयोग करें। उन्होंने राजस्व विभाग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे किसानों की उद्यानिकी फसलों को खसरे में दर्ज कराएं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *