Uncategorized

आईआईएल फाउण्डेशन का कृषक प्रशिक्षण के लिए समझौता

Share

नई दिल्ली। अग्रणी एग्रोकेमिकल्स कंपनी इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने किसानों को प्रशिक्षित करने और कृषक समुदाय के बीच खेती करने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के सर्वोच्च कृषि अनुसंधान निकाय, आईसीएआर-आईएआरआई (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली) के साथ आईआईएल फाउंडेशन के माध्यम से एक समझौता किया है। इस पहल के तहत ग्रामों के चयनित किसानों को बुवाई से लेकर कटाई तक पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें आईसीएआर-आईएआरआई के विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और उपलब्ध नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आईआईएल के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा ‘हम आईसीएआर-आईएआरआई के साथ हमारे समझौते की घोषणा कर खुश हैं। इस समझौते से कृषक समुदाय को अपने उत्पादन में सुधार लाने और इसे अधिकतम करने में मदद मिलेगी। भारत में अब भी कई किसान पारंपरिक खेती का पालन करते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. के.वी. प्रभु इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने कंपनी के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि इस परियोजना की सफलता किसानों के हित में हमें ऐसी कई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
आईएआरआई नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक (विस्तार) डॉ. जे.पी. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  इस अवसर पर श्री संदीप अग्रवाल सीएफओ, श्री पी.सी. पब्बी उपाध्यक्ष , श्री संजय वत्स महाप्रबंधक, श्री संजय सिंह सहायक महाप्रबंधक भी   उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *