स्वाइप मशीनों पर कर में छूट
भोपाल। म.प्र. सरकार ने प्रदेश में नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये पाइंट ऑफ सेल (स्वाइप) मशीन की खरीद पर वैट एवं प्रवेश कर से छूट देने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बताया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में स्वाइप मशीन को मध्यप्रदेश वैट अधिनियम 2002 के तहत 14 प्रतिशत वैट और दो प्रतिशत प्रवेश कर मिलाकर कुल 16 प्रतिशत कर से छूट देने की स्वीकृति दी गई है।Ó उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम प्रदेश में नकद रहित लेन- देन को बढ़ावा देने के लिये उठाया है।