Uncategorized

सोयाबीन प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

उज्जैन। गत दिनों ग्राम दाउदखेड़ी में डॉ. अशोक कुमार दीक्षित, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन के मार्गदर्शन में सोयाबीन प्रक्षेत्र दिवस आयोजित किया गया ।
डॉ ए.के. दीक्षित संस्था प्रमुख द्वारा केन्द्र का किसानों के लिए महत्व एवं प्रेरणा स्त्रोत बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया । डॉ. एस.के. कौशिक, वैज्ञानिक पौध प्रजनन द्वारा नवीनतम अधिक उत्पादन देने वाली, प्रजातियों के बारे में विस्तार में चर्चा की गई, साथ ही प्रदर्शन में लगी     पी.यू. 31 की विशेषताएं बताई एवं प्रदर्शन में लगी जे. एस. 95-60 प्रजाति चौड़ी शैय्या नाली पर उत्पादन क्षमता के बारे में बताया। डॉ. डी.एस. तोमर, वैज्ञानिक शस्य द्वारा सोयाबीन की शस्य तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री एच.आर. जाटव वैज्ञानिक कृषि प्रसार द्वारा किसान भाई कृषि प्रसार गतिविधियों से किस प्रकार लाभ प्राप्त करें एवं प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही अवगत कराया कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने उपरान्त किसान भाई अपने खेतों में नवीनतम तकनीकी को अपनाया जाऐ तभी कार्यक्रम की सफलता सिद्ध होती है केन्द्र एवं विभाग द्वारा आयोजित प्रसार गतिविधियों का लाभ प्राप्त कर उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में ग्राम दाउदखेड़ी के 38 कृषकों द्वारा भागीदारी कर केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा दिये गये तकनीकी ज्ञान का लाभ प्राप्त किया ।

Advertisements