सोयाबीन की एक तस्वीर ये भी…
सोयाबीन में पीला मोजेक, इल्ली, सूखे की मार के बावजूद मध्यप्रदेश में किसी खेत की ऐसी तस्वीर किसानों की उम्मीद बांधे रखती है। रेज्ड बेड तकनीक, पौधों के बीच सही दूरी, कतारों के मध्य तय दूरी से रोग कीट पर नियंत्रण, कम पानी की आवश्यकता से फसल को सही बढ़वार मिली। ये खेत है सिवनी मालवा जिले के ग्राम गाडरिया के श्री आनंद पटेल का। हालांकि घोर नैराश्यपूर्ण माहौल में ऐसा चित्र छापने का अखबार के संपादकीय विभाग में बहस- मुबाहिसे उपरांत ही निर्णय हो पाया। पर ऐसी तस्वीर ही विपरीत परिस्थितियों में किसानों के जज्बे, जोश और जुनून को सलाम करती है।