Uncategorized

सोनालीका के नं. 1 विक्रेता हैं मंगलम ट्रैक्टर्स

धार। विगत दिनों सोनालीका डीलर मंगलम ट्रैक्टर्स द्वारा किसान ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (सोनालीका) के जोनल मैनेजर सर्वश्री आर.पी. गंगवार, पंकज अयाचित ज्वाइंट जनरल मैनेजर, प्रवेश शर्मा पाट्र्स डिस्ट्रीब्यूटर, राजेश धागे जोनल हेड मैग्मा फिनक्रॉप लिमिटेड, अमित गुप्ता रीजनल सेल्स मैनेजर मैग्मा फिनक्रॉप लिमिटेड, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट कामर्शियल बैंकिंग कोटेक महिन्द्रा बैंक, गोपा नायर क्लस्टर हेड सेल्स एलएण्डटी फायनेंस, गोपाल मुजावदिया ट्रैक्टर्स इंदौर, रूपेश चौधरी एजीएम मालवा निमाड़ एवं मनसुख भाई जी पटेल, संचालक मंगलम ट्रैक्टर्स सहित लगभग 1000 किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर सोनालीका के जोनल मैनेजर श्री गंगवार मंगलम ट्रैक्टर्स के संचालक श्री मनसुख भाई पटेल को धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतना अच्छा आयोजन किया।
13
श्री गंगवार ने कहा कि मंगलम ट्रैक्टर्स सोनालीका का नंबर 1 डीलर है जिसका पूरा श्रेय यहां के किसान भाईयों, मनसुख भाई पटेल एवं उनकी पूरी टीम को जाता है। श्री गंगवार ने कहा कि सोनालीका सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर व बेहतरीन सर्विसेस के द्वारा बहुत जल्दी नंबर 1 ट्रैक्टर कंपनी बनाने की ओर अग्रसर है। आज 15 वर्षों में सोनालीका देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी स्पेयर्स पार्ट्स एवं सर्विसेस किसानों को आसानी से उपलब्ध करा रही है। श्री गंगवार ने कहा कि सोनालीका का किसानों को उनकी जरूरतों के अनुरूप ट्रैक्टर 20 एचपी से 120 एचपी तक के ट्रैक्टर उपलब्ध करा रही है।
उक्त अवसर पर उपस्थित फायनेंस कंपनियों के अधिकारियों द्वारा किसानों को दिये जाने वाले लोन के तरीकों एवं सही समय पर कर्ज अदायगी के फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। सोनालीका के ज्वाइंट जनरल मैनेजर श्री पंकज अयाचित ने कहा कि सोनालीका आज जो दो नये ट्रैक्टर्स लांच कर रही है उनमें वल्र्ड ट्रैक सिरीज का 60 आरएक्स एवं डीआई 47 आरएक्स है। वल्र्ड ट्रैक 60 आर.एक्स. एक मल्टी परपज ट्रैक्टर है। इसे कंपनी में बनाने के पूर्व 5 हजार किसानों के सुझाव एवं उनसे चर्चा करने के बाद लांच किया है। इस सीरिज में हम 60 से 120 एचपी तक के ट्रैक्टर्स दे रहे हैं। इसमें 4 सिलेंडर का इंजन है। 60 एचपी में 3707 सीसी की क्षमता है। 24 स्पीड गियर, 12 फ्रंट गियर एवं 12 बैक गियर। फुली डिस्क गियर है इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2500 कि.ग्रा. भार उठाने की है। यह सबसे लंबाई वाला ट्रैक्टर है। 10 डिस्क वाला ब्रेक है। सोनालीका के एजीएम मालवा- निमाड़ श्री रूपेश चौधरी ने बताया है कि गत वर्ष मंगलम ट्रैक्टर्स द्वारा एक स्कीम लांच की गई थी ‘अपना भाग्य आजमाओ, हर सोनालीका ट्रैक्टर्स पर इनाम पाओÓ जिसके अंतर्गत सभी किसानों को डिनरसेट, 16 एलईडी टीवी, 10 रेफ्रीजरेटर, 3 हीरो मोटरसाइकिल एवं 1 अल्टोकार दी गई। श्री चौधरी ने कहा कि धार में सोनालीका डीलर अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेच रहे हैं। प्रथम लकी ड्रॉ में अल्टो कार सुमित पिता सतीश बेटमा इंदौर को मिली।
पहली हीरो मोटरसाइकिल मोहनलाल कठोडिया छोटा धार, दूसरी थांवर पिता शिव मावड़ी सरदारपुर एवं तीसरी अर्जुन सिंह सिमलिया धार को मिली।
मंगलम ट्रैक्टर्स के संचालक मनसुख भाई पटेल ने बताया कि आज कई किसानों को ट्रैक्टर डिलीवरी भी दी जा रही है एवं कई किसान भाईयों ने आज के दिन ट्रैक्टर्स की बुकिंग भी कराई है। श्री पटेल ने कहा कि हमने जब सोनालीका का काम शुरू किया उसी वर्ष 80 ट्रैक्टर्स बेचे एवं इस वर्ष लगभग 700 ट्रैक्टर्स बेचने का लक्ष्य है। आभार प्रदर्शन श्री पटेल ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *