समस्या- मैं फल वृक्ष लगाना चाहता हूं अच्छे किस्म के पौध कहां से मिलेंगे, कृपया पते बतायें।
राम किशन मौर्य, नरसिंहपुर
समाधान – खेती के साथ-साथ फलवृक्ष कुछ ना कुछ हिस्से में लगाना आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है वर्तमान में लाभकारी खेती की चर्चा तथा प्रयास चलाये जा रहे हैं उनमें फलोद्यान के विस्तार पर भी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। अनार की खेती के लिये शासन द्वारा विशेष क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। आप भी फल लगायें और अच्छी पौध के लिये निम्न पतों पर संपर्क करें।
- उपसंचालक, उद्यानिकी
जिला-नरसिंहपुर
फोन-07792-230408 - उपसंचालक उद्यान
पचमढ़ी, जिला- होशंगाबाद
फोन- 07578-252074