Uncategorized

समस्या- मैं औषधि फसल चंद्रशूर लगाना चाहता हूं कब और कैसे लगायें, विस्तार से बतायें।

– राघव राय, कांकेर (छ.ग.)
समाधान- आप औषधि फसल लगाना चाहते हैं। यह बात अनुकरणीय है आप भी लगायें परंतु इसे लगाने का समय फिलहाल निकल चुका है आपके मार्गदर्शन हेतु प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख निम्न लिखित है।
सभी प्रकार की भूमि में लगाया जा सकता है। परंतु अच्छे जल निथार वाली भूमि जरूरी है।
बोने का समय 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक।
10 से 12 किलो बीज/हेक्टर की दर से बोयें कतार से कतार 20-25 से.मी.
गोबर खाद के साथ, 300 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 30 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
भूमि में नमी देखकर बुआई के तुरन्त बाद 1 सिंचाई जरूर करें उसके बाद 20-25 दिनों के अंतराल से सिंचाई करें।
100 से 125 दिनों में कटाई की जा सकती है।

Advertisements