समस्या-मिर्च में खरपतवारों से सुरक्षा के उपाय बतायें।
– जगनप्रसाद, छिंदवाड़ा
समाधान- चूंकि मिर्च में सिंचाई अधिक लगती है उसका लाभ खरपतवार भी उठा लेते हैं और अपना अस्तित्व बनाये रखने में सक्षम होते हैं। आप निम्न उपाय करें।
– हाथ से निंदाई/गुड़ाई करके ही सिंचाई तथा उर्वरकों का उपयोग करें।
– खेतों में गहरी जड़ वाले तथा उथली जड़ वाले बहुत से खरपतवार आ जाते हैं। बुआई पूर्व खेत में हल्की सिंचाई करके इन खरपतवारों को ऊगाकर फिर बखर फेर दें ताकि वे मिट्टी में मिल जाये।
– ऊगे हुए बचे खरपतवारों के लिये ग्लायफोसेट 71′ (मेरा) का एक छिड़काव करें। 100 ग्राम/15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
– दो कतारे के बीच 60×60 सेमी या 60×90 सेमी. जहां संकर मिर्च लगाई गई हो वहां ग्लायफोसेट 71′ (मेरा) 100 मि.ली./15 लीटर पानी में घोल बनाकर दो कतारों के बीच भूमि पर छिड़काव करें ध्यान रहे छिड़काव पौधों पर नहीं किया जाये।
– खाली खेत में अंकुरण पूर्व पेन्डीमिथालिन 2-2.25 लीटर/हे. की दर से भूमि में छिड़काव करें।